सियासत दर्पण न्यूज़ की खबर
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़ ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर रायपुर में निकलने वाले जुलूसे मोहम्मदी व समस्त कार्यक्रम को करने वाली शहर की सबसे बड़ी संस्था शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष जनाब मोहम्मद मुख्तार अशरफ़ी ने गौसिया मस्जिद पारस नगर, देवेंद्रनगर के मुतवल्ली अरशद खान अशरफी ( प्रदेश अध्यक्ष मिशन अहले बैत छ ग ) शहर सीरतुन्नबी कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

ज्ञात हो आगामी सिम्बर माह की 16 तारीख को 12 रबीउल अव्वल शरीफ है ( 29 वें चांद के मुताबिक ) जिसमें रायपुर में ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी निकलता है जिसे लगभग 101 साल हो जाएंगे, आज़ादी से पहले 1922 या 23 में पहली बार जुलूस निकला था। सदर मोहम्मद मुख्तार अशरफी साहब ने इसे बखूबी अंजाम देने के लिए अपनी टीम में अरशद खान अशरफी को शामिल किया है। अन्य पदाधिकारीयो की घोषणा भी बहुत ही जल्द की जाएगी।








