मगधा यादव समाज जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के प्रथम प्रवक्ता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मनोज गोपाल (मीत )
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़, मैं मनोज गोपाल (मीत ) समस्त प्रदेश पदाधिकारियों को विश्वास दिलाता हूँ की पूर्वजों के बनाये हुये रिती – नीति में चलते हुये समाज को नयें अयाम में ले जाने का प्रयास करूगाँ मनोनीत होने के पश्चात छत्तीसगढ़ मगधा समाज के अध्यक्ष माननीय श्री केनुराम यादव जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन लाल रावत जी , कोषाध्यक्ष संतोष यादव जी , महासचिव मनोज यादव जी ,उपाध्यक्ष खगेश्वर यादव जी, संगठन मंत्री कार्तिक राम जी, अभिमन्यु यादव जी , सलाहकार हरि कृष्ण यादव जी, संयोजक शरद हंसराज जी, श्याम यादव जी , शंकर यादव एवं समस्त प्रदेश पदाधिकारी गण का आशीर्वाद प्राप्त किया






