सियासत दर्पण न्यूज़ से दुर्ग जिला ब्यूरो चीफ शमीम खान की रिपोर्ट
दुर्ग,सियासत दर्पण न्यूज़,अलमदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ओर उनके साथ मिलकर नया सवेरा महिला जागृति, बौद्ध समाज,बीबी फातमा जोहरा एकेडमी ने मिलकर कोलकाता में हुई डॉ. मोमिता के साथ अहसहनीय अमानवीय कृत्य जिससे मानवता शर्मसार हुई,

दुर्ग महिला संगठन ने केंद्र सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए,दोषियों को फांसी की सज़ा दी जाए,डॉ. लोगो की जान बचाते है,आज वो ही सुरक्षित नही,एक तरफ सरकार बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का नारा देती है,और वही बेटी सुरक्षित नही,दुर्ग की सभी महिला संगठनों ने एक साथ मिलकर पैदल मार्च,व प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से देश की बेटियों की पूर्ण सुरक्षा की मांग की,
इस प्रदर्शन में अंजुम अली महिला संगठन अध्यक्ष, कौसर खान सचिव,डॉ.अमरीन,डॉ.महीन,आयशा सिद्दीकी, सिफ़ा सिद्दीकी,फार्मासिस्ट शाहीन खान,कैसर इक़बाल,रुबीना, फरहीन,आयशा आलम,जुल्फी उजमा,रिदा, रुकसाना,सुल्ताना, सायरा बानो व सियासत दर्पण न्यूज की दुर्ग जिला ब्यूरो चीफ शमीम अशरफी शामिल रही,






