सियासत दर्पण न्यूज़ से नाहिदा कुरैशी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार, सियासत दर्पण न्यूज़,, 2 अक्टूबर को गांधी जी के जन्मदिवस छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिवस छात्र – छात्राओं ने मनाया एवं चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता बढ चढ कर हिस्सा लिया।कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार
सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन ग्राम झोपन जिला बलौदा बाजार में रखा गया

जिसमें शाला छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया एन्काऊट एवं गाइड एवं उनके गाइडर भी रहे इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जी श्री हिमांशु भारती जी ने महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों को बारे व्याख्यान की और बताया कि, सत्य अहिंसा की राह को अपनाकर जीवन में आगे बढ़े रायपुर से श्री बालक दास जी जिला भारत स्काकर अध्यक्ष एवं लीना वर्मा गाईड,उमा केवर बेबी फातिमा उपस्थित रही। एवं अन्य सहयोगी की उपस्थिति रही






