नयी दिल्ली । (सियासत दर्पण न्यूज़) कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में खाद और बीज की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार को किसानों के हित में तत्काल कदम उठाने चाहिए। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के वरिष्ठ प्रवक्ता और किसान नेता डॉ. नरेश कुमार ने गुरुवार को यहां कहा कि दिल्ली में किसानों को खाद, बीज और अन्य सामग्री की किल्लत बनी हुई जबकि दिल्ली की सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार इस मामले में लापरवाह बनी हुई है। डॉ. कुमार ने मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को इस मामले में पत्र लिखकर तत्काल किसानों के हितों के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने किसानों को उचित दर पर खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल से तत्काल कदम उठाए जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि आगामी फसलों के सीजन में किसानों को खाद और बीज की कालाबाजारी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में डी ए पी खाद के एक कट्टे की कीमत 1650 रुपए है जबकि हरियाणा में 1350 रुपए है। इसी तरह गेहूं बीज किसानों को हरियाणा में 1550 रुपए प्रति कट्टे में मिलता है जबकि दिल्ली में इसका मूल्य 1650 रुपए है।
*अंतरिक्ष फतह कर धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला*
नई दिल्ली। (सियासत दर्पण न्यूज़) भारत के अंतरिक्ष गौरव Shubhanshu Shukla की धरती पर वापसी हो चुकी है। SpaceX Dragon कैप्सूल के जरिए वे अपने मिशन साथियों के साथ अंतरराष्ट्रीय…