*आईसीसी की पुरुष टी20 ऑल स्टार एकादश के कप्तान बने रोहित*

दुबई: (सियासत दर्पण न्यूज़) पिछले साल जून में भारतीय टीम को दूसरा आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को ‘आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम आफ द ईयर 2024’ का कप्तान चुना गया। भारतीयों के दबदबे वाली इस ‘ऑल स्टार एकादश’ में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ आलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं। बुमराह आईसीसी की ‘टेस्ट टीम आफ द ईयर’ में भी शामिल हैं।

भारतीय खिलाड़ियों के अलावा आईसीसी ‘पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम आॅफ द ईयर’ में अन्य देशों के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी मौजूद हैं। आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट, पाकिस्तान के बाबर आजम, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के राशिद खान और श्रीलंका के वांिनदु हसारंगा शामिल हैं।

टेस्ट कप्तान और टेस्ट बल्लेबाज रोहित पिछले कुछ महीनों में कई असफलताओं के कारण काफी दबाव में हैं। लेकिन 37 वर्षीय रोहित की साख छोटे प्रारूपों में मजबूत बनी हुई है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान और बल्लेबाज दोनों के तौर पर 2024 रोहित के लिए अविस्मरणीय रहा।

इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने 11 मैचों में 42.00 के शानदार औसत और 160 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए। रोहित ने तीन अर्धशतक जड़कर भारत के टी20 विश्व कप अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें सुपर आठ चरण में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की शानदार पारी भी शामिल है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा, ‘‘रोहित के कुशल नेतृत्व ने दबाव भरी स्थितियों में युवा भारतीय टीम का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे उन्होंने भारत के सबसे महान टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानों में से एक के तौर पर अपनी विरासत को मजबूत किया।’’ इसी तरह पंड्या ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ आॅलराउंडरों में से एक के रूप में अपना कद मजबूत किया और भारत के सफल अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 17 मैच में 352 रन बनाने के साथ 16 विकेट झटके जिससे आईसीसी पुरुष टी20 आलराउंडर रैंंिकग में शीर्ष स्थान पर रहे।

पंड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी ओवर में 16 रन बचाए जिससे भारत की खिताबी जीत सुनिश्चित हुई। फाइनल में उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे दबाव में उनकी काबिलियत दिखी।

बुमराह ने 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए अपनी सटीक और निरंतर गेंदबाजी से भारतीय आक्रमण की अगुआई की। उन्होंने आठ मैच में 8.26 के शानदार औसत से 15 विकेट लिए।
उनकी खतरनाक यॉर्कर और अंतिम ओवरों में गेंदबाजी ने भारत की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे उन्हें आईसीसी के ‘पुरुष क्रिकेटर आॅफ द ईयर’ के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए नामांकित किया।

इसके विजेता की अगले तीन दिन में घोषणा होगी। बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप ंिसह 2024 में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, उन्होंने 18 मैचों में 13.50 की औसत से 36 विकेट झटके।
अर्शदीप की गेंद को जल्दी ंिस्वग करने और अंतिम ओवरों में सटीक यॉर्कर डालने की काबिलियत ने उन्हें भारतीय टीम के लिए अहम बना दिया। उन्होंने टी20 विश्व कप के संयुक्त मेजबान अमेरिका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नौ रन देकर चार विकेट झटके।

आईसीसी की 2024 की पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह (सभी भारतीय); ट्रेविस हेड (आस्ट्रेलिया); फिल सॉल्ट (इंग्लैंड); बाबर आजम (पाकिस्तान); निकोलस पूरन (विकेटकीपर; वेस्टइंडीज); सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे); राशिद खान (अफगानिस्तान) और वांनदु हसारंगा (श्रीलंका)।

  • Related Posts

    *बाउंड्री कूदकर मैदान में घुस आया विराट कोहली का फैन छुए पैर*

    नई दिल्ली । (सियासत दर्पण न्यूज़) भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच ने उस समय सबका ध्यान…

    *गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों के बीच बिगड़े संबंध*

    नई दिल्ली । (सियासत दर्पण न्यूज़) भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे ड्रेसिंग रूम का माहौल कथित तौर पर तनावपूर्ण है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम के प्रदर्शन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *अगले महीने रायपुर में होगा साहित्य उत्सव, देश भर के 100 से अधिक साहित्यकार जुटेंगे : मुख्यमंत्री साय ने किया उत्सव के लोगो का अनावरण*

    • By SIYASAT
    • December 2, 2025
    • 2 views
    *अगले महीने रायपुर में होगा साहित्य उत्सव, देश भर के 100 से अधिक साहित्यकार जुटेंगे : मुख्यमंत्री साय ने किया उत्सव के लोगो का अनावरण*

    *वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन-नंदन पक्षी विहार का किया निरीक्षण*

    • By SIYASAT
    • December 2, 2025
    • 34 views
    *वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन-नंदन पक्षी विहार का किया निरीक्षण*

    *धान के अवैध परिवहन, भंडारण में लगे बचौलियों और कोचियों के हालत हो रहे पस्त*

    • By SIYASAT
    • December 2, 2025
    • 2 views
    *धान के अवैध परिवहन, भंडारण में लगे बचौलियों और कोचियों के हालत हो रहे पस्त*

    *बाउंड्री कूदकर मैदान में घुस आया विराट कोहली का फैन छुए पैर*

    • By SIYASAT
    • December 2, 2025
    • 4 views
    *बाउंड्री कूदकर मैदान में घुस आया विराट कोहली का फैन छुए पैर*

    *मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत 26 कार्यों को दी मंजूरी*

    • By SIYASAT
    • December 2, 2025
    • 5 views
    *मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत 26 कार्यों को दी मंजूरी*

    *सीतापुर में गुंडागर्दी के खिलाफ रात भर संग्राम*

    • By SIYASAT
    • December 2, 2025
    • 7 views
    *सीतापुर में गुंडागर्दी के खिलाफ रात भर संग्राम*

    You cannot copy content of this page