गाजीपुर ।(सियासत दर्पण न्यूज़) उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के नंदगंज क्षेत्र में शुक्रवार को पिकअप वाहन पलटने से उसमें सवार छह यात्रियों की मृत्यु हो गयी जबकि 15 अन्य घायल हो गये। सभी हताहत प्रयागराज से महाकुंभ स्नान के बाद घर लौट रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि हादसे में कुल छह लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल है। हादसे के शिकार लोग प्रयागराज कुंभ मेले में सम्मिलित होकर घर वापस लौट रहे थे कि कुसमी कला गांव के पास पिकअप का हुक टूटने से गाड़ी पलट गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
*पहला संसदीय सत्र है जिसके पहले कोई विदेशी चिन्गारी नहीं उठी: मोदी*
नयी दिल्ली ।(सियासत दर्पण न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के पहले विपक्ष के हंगामे का बहाना बनने वाली किसी विदेशी रिपोर्ट के नहीं आने पर राहत…