रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,रायपुर,भनपुरी के यातियतन लाल वार्ड नंबर 04 कि कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती किरण वर्मा ने अपने वार्ड में कार्यकर्ताओं के साथ सघन प्रचार करते हुए कहां की वे दलित , पीड़ित, शोषित, किसान , मजदूर एवं महिला वर्ग के कल्याण के लिए कांग्रेस की नीतियों का अनुशीलन करते हुए सतत् प्रयत्नशील रहूंगी ।
अपने वार्ड की साफ सफाई पानी बिजली जैसे मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए सदेव कार्य करती रहूंगी । कांग्रेस नेत्री श्रीमती वर्मा ने कहा कि यातियतन लाल वार्ड में बड़ी संख्या में महिलाएं स्थानीय उद्योग धंधों में कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करती हैं । ऐसी महिलाओं को शासकीय नियमानुसार उनका उनका वाजिब हक दिलाने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगी । भविष्य में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी उम्र वर्ग की माता बहनों को प्रतिमाह ₹2500 का मासिक महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना के तहत मानदेय दिलवाने हेतु सतत प्रयासरत रहूंगी ।
इस अवसर पर भनपुरी के कांग्रेस कार्यकर्ता अजय साहू ने मतदाताओं से आग्रह किया कि आपकी प्रत्याशी श्रीमती किरण वर्मा काफी पढ़ी-लिखी महिला है और समाज में व्यापक बदलाव लाने के लिए अपनी सुख सुविधाओं का त्याग करके राजनीति में उतरी हैं ।
जनहित में ऐसे प्रत्याशियों को प्रचण्ड मतों से जिताना हम सबका नैतिक कर्तव्य बनता है । उनके पार्षद बनने से महिला सशक्तिकरण के साथ शिक्षा साफ-सफाई एवं चिकित्सा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव होगा ।
प्रचार के दौरान कांग्रेस के जयशंकर तिवारी , सुरेंद्र चौधरी , चांद अहमद , रुकुम लाल वर्मा , आर के सेन , हरीश साहू , मनोज वर्मा , जय किशोर पांडे , ह्यूमन साहू , अवध राम साहू , धुरु प्रसाद , पंकज वर्मा , सत्तू चंद्राकर , अनिल वर्मा , शिव जांघेल , जागेश्वर साहू , परमानंद धुरंधर , प्रेम लहरे , संतोष कुमार , लक्ष्मी नारायण साहू , सुखीराम साहू , शेख अहमद , वजीर हुसैन, सुमन बघेल , श्रीमती धनलक्ष्मी साहू , गायत्री साहू सहित अनेक कार्यकर्ता चल रहे थे