
दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही एवं समस्या का त्वरित निदान – विकास उपाध्याय
नगर निगम एवं जिला प्रशासन की लापरवाही से नाबालिग की मृत्यु, विकास उपाध्याय का आम नागरिकों के साथ धरना प्रदर्शन
पुलिस मृतक परिवार को बगैर विश्वास में लिये जबरिया रात्रि 1 बजे पोस्टमार्टम कराकर दाहसंस्कार कराना चाहते थे लेकिन परिजन की काफी मशक्कत के बाद आनन-फानन में सुबह 8 बजे मृतक का पोस्टमार्टम किया गया किया जो कि संदिग्ध नजर आ रहा है
मृतक परिवार को बतौर मुआवजा 20 लाख रूपये एवं जिस बच्चे का उपचार हो रहा है उसका उचित ईलाज और 10 लाख रूपये मुआवजा दिया जाये
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़, (छ.ग.)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से आये दिन आपराधिक मामलों में वृद्धि, दुर्घटनाओं में वृद्धि, महिलाओं के साथ अत्याचार-दुर्व्यव्हार और उन्हें एवं बच्चों को असुरक्षित रखना जैसे बीजेपी शासन की आदत हो गई है। उपाध्याय ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है बीजेपी शासन धृतराष्ट्र बना हुआ है, महाभारत में जिस प्रकार धृतराष्ट्र को दुर्योधन की करतूत दिखाई नहीं दे रही थी वह लगातार एक के बाद एक अनुचित कार्य करता रहा ठीक वैसे ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार को सत्ता और कुर्सी से इतना मोह है कि उन्हें नीतिसंगत क्या कार्य करने हैं समझ में नहीं आ रहा है। उपाध्याय ने बताया कि कल रात्रि में रामनगर के गुलमोहर पार्क क्षेत्र में नगर निगम एवं जिला प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते एक मासूम नाबालिग बच्चे की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई। यह घटना न केवल प्रशासनिक उदासीनता का परिचायक है, बल्कि जन सुरक्षा के प्रति शासन की संवेदनहीनता को उजागर करती है।
उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक परिवार को बगैर विश्वास में लिये जबरिया रात्रि 1 बजे वाहन के अंदर ही पोस्टमार्टम कराकर दाहसंस्कार कराने का काम इस सरकार द्वारा किया जा रहा था, लेकिन परिजन एवं आम लोगों के मशक्कत करने पर पुलिस की मौजुदगी में सुबह 8 बजे पोस्टमार्टम कराया गया और परिवार वालों द्वारा अंतिम क्रियाक्रम कराये बिना ही 9 बजे दाह संस्कार भी करा दिया गया, मृतक के शव को पुलिस द्वारा श्मशान घाट ले जाया गया। आनन-फानन में परिवार वालों को दूर रखकर पुलिस द्वारा ही अंतिम संस्कार कराया गया, यह भी जाँच का एक विषय है और यह आनन-फानन में पोस्टमार्टम कराना भी संदिग्ध नजर आ रहा है। लोगों में इसी बात का आक्रोश था और वे सरकार को घेरना चाहते थे लेकिन सरकार के दबाव में पुलिस की मौजुदगी में यह कार्य किया गया और इस दौरान सरकार की तरफ से कोई जवाबदार जनप्रतिनिधि महापौर, सांसद और विधायक में से किसी ने पूछ परख भी नहीं की। उपाध्याय ने सीधे-सीधे सरकार को दोषी कहा एवं सरकार के संरक्षण में ही इस कार्य को अंजाम देना बताया है।
विकास उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों के लापरवाही से रायपुर में एक बच्चा की जान चली गई, वहीं एक अन्य बच्चे का ईलाज जारी है एवं एक बच्चा सुरक्षित है। रायपुर के गुलमोहर पार्क के पीछे बीएसयूपी कॉलोनी में नगर निगम ने सिवरेज के लिए महीनों से गड्ढा खोद कर रखा हुआ है, पिछले कई महीनो से काम बंद होने के कारण इस पर गंदा पानी भर गया है। जिसकी शिकायत आम लोग करते रहे हैं लेकिन नगर निगम उसकी सुनवाई नहीं कर रहा था। इस हृदयविदारक घटना और इस मामले में सरकारी लीपापोती के विरोध में आज रामनगर गुलमोहर पार्क के मुख्य गेट के सामने वार्ड के आम नागरिकों महिलाओं बहनों के द्वारा शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है, यह प्रदर्शन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने ओर इस सोई हुई असंवेदनशील सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के लिए रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक श्री विकास उपाध्याय क्षेत्र के आम लोगों के साथ रामनगर गुलमोहर पार्क के सामने बीच सड़क पर धरने पर बैठे। विकास उपाध्याय एवं कांग्रेसजनों ने मृतक परिवार को बतौर मुआवजा 20 लाख रूपये एवं जिस बच्चे का उपचार हो रहा है उसके उचित ईलाज और 10 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही एवं समस्या का त्वरित निदान करने की मांग की है।
आज आमजनों के साथ, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, श्रीकुमार मेनन, मनीराम साहू, डॉ. भागवत साहू, देव कुमार साहू, संतोष साहू,, सुरेश साहू, पप्पू साहू, बबलू साहू, नारद साहू, छन्नू साहू, जग्गू साहू, सुनील चौहान, खेमा महानंद, मिथलेश साहू, विक्की साहू, दीपक यादव, योगेश तिवारी, दिनेश तिवारी, रोहित साहू, गणेश साहू, अपराजित तिवारी चीकू, जोगेंद्र साहू, सूरज साहू, अजीत दीप, सोनू दीप सहित काफी संख्या में उपस्थित हुए आम नागरिक आंदोलन का हिस्सा बनें और न्याय की इस लड़ाई को मजबूती प्रदान की।