
इस्लामाबाद ।(सियासत दर्पण न्यूज़) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में कम से कम तीन पुलिसकर्मी मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि यह घटना मस्तुंग जिले के कुंड मसूरी इलाके के पास हुई, जहां कलात जिले के प्रशिक्षण केंद्र से कर्मियों को ले जा रहा पुलिस ट्रक एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की चपेट में आ गया।