*रायपुर,,पंडरी स्थित ट्रस्ट की जमीन को भू.माफिया को बेचा।प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल!*

0 ग्राम सेवा समिति के सदस्यों का आरोप, संभाग आयुक्त से शिकायत

रायपुर | (सियासत दर्पण न्यूज़) ग्राम सेवा समिति की पंडरी स्थित भूमि को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। समिति के बुनकरों ने रायपुर संभाग आयुक्त से शिकायत की है कि स्वयंभू ट्रस्टी अजय तिवारी ने भूमाफिया हरिबल्लभ अग्रवाल को यह भूमि बेच दी है, जिसके चलते अवैध कॉलोनी बनाई जा रही है और लगभग 50 वर्षों से निवास कर रहे बुनकरों के परिवारों को डराया-धमकाया जा रहा है।

बुनकरों का आरोप है कि अज य तिवारी, जिनका इस भूमि पर कोई कानूनी अधिकार नहीं है, उन्होंने हरिबल्लभ अग्रवाल के साथ मिलकर उन्हें बेदखल करने की साजिश रची है। बुनकरों के अनुसार उनके घरों के आसपास अवैध रूप से सड़कें बनाई जा रही हैं, बिजली और पानी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, ताकि वे अपना घर छोड़कर चले जाएं।

प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में लगातार रायपुर कलेक्टर और पंजीयक न्यास रायपुर के समक्ष आवेदन दिए हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस निष्क्रियता के कारण अजय तिवारी और हरिबल्लभ अग्रवाल का हौसला बढ़ा हुआ है। बुनकरों के घरों के आसपास लगातार मलबा डालकर सड़कें बनाई जा रही हैं, जिससे ऐसी स्थिति पैदा की जा रही है कि वे अपना घर छोड़ दें और हरिबल्लभ अग्रवाल अवैध कॉलोनी बनाकर जमीन बेच सकें।

 

यह भी बताया गया कि जोन क्रमांक 3 द्वारा भी अजय तिवारी और हरिबल्लभ अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुनकरों ने आरोप लगाया है कि कलेक्टर, पंजीयक न्यास, क्षेत्रीय विधायक पुरंदर मिश्रा और जोन आयुक्त 3 को लगातार आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, और उलटा उन्हें धमकाया जा रहा है कि “शिकायत करना है तो कर लो, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

ग्राम सेवा समिति में काम करने वाले बुनकर और उनके परिवार लगभग 50 वर्षों से इस भूमि पर निवास कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह संस्था उन्हीं के लिए बनाई गई थी, लेकिन अब उनकी कीमती भूमि को भूमाफिया हरिबल्लभ अग्रवाल को बेचने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे वे बेहद परेशान हैं।

बुनकरों ने संभाग आयुक्त से अनुरोध किया है कि वे तत्काल भूमाफिया हरिबल्लभ अग्रवाल के अवैध निर्माण को रोकें और अजय तिवारी व हरिबल्लभ अग्रवाल के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई करें। उन्होंने गुहार लगाई है कि उन्हें बेघर होने से बचाया जाए और पंजीकृत न्यास की भूमि को संरक्षित कर उनके परिवारों को संरक्षण प्रदान किया जाए।

 

 

  • Related Posts

    *रायपुर एम्स के डॉक्टरों का ‘करिश्मा’, फेफड़ों में फंसी सेफ्टी पिन को निकाला, बचाई मासूम की जान*

    रायपुर: (सियासत दर्पण न्यूज़) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के डॉक्टरों ने 13 वर्षीय बच्चे की जान बचाते हुए एक जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह बच्चा खेलते…

    *15 अगस्त से चल सकती है ट्रेन*

    रायपुर: (सियासत दर्पण न्यूज़) नवा रायपुर-धमतरी-राजिम रेल लाइन का काम अंतिम चरणों में हैं। 30 जून को जीएम तरुण सिन्हा ने अभनपुर से राजिम के बीच बिछे रेल लाइन का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    भारत ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम यूरोप दौरे के लिए हुई नीदरलैंड रवाना

    भारत ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम यूरोप दौरे के लिए हुई नीदरलैंड रवाना

    *भारत ने लंच तक बनाये तीन विकेट पर 177, कुल बढ़त 357*

    *भारत ने लंच तक बनाये तीन विकेट पर 177, कुल बढ़त 357*

    *विधवा को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मकान तक बिकवा दिया*

    *विधवा को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मकान तक बिकवा दिया*

    *छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने BE डिग्रीधारकों के हक में दिया बड़ा फैसला*

    *छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने BE डिग्रीधारकों के हक में दिया बड़ा फैसला*

    You cannot copy content of this page