
सियासत दर्पण न्यूज़ कवर्धा से दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जन्मदिवस के मौके पर 131 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र बांटे
कवर्धा,,सियासत दर्पण न्यूज़,-छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा वीर सावरकर भवन कवर्धा में आयोजित कार्यक्रम में करपात्री स्कूल से लेकर, जिला पंचायत होते हुए बीएसएनएल कार्यालय से होते हुए पीजी कॉलेज तक, पीजी कॉलेज से होते हुए करपात्री स्कूल तक 1 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले वॉकिंग टेªक निर्माण का भूमिपूजन किया। साथ ही प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के 131 लाभान्वित हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्रक का वितरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले नगर पालिका कवर्धा के 23 कर्मचारियों का सम्मान किया। उन्होनें जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता दीदीयों के साथ केक काटकर खुशी जाहिर की तथा उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी व स्वच्छता दीदीयों का आभार माना।
सभी पात्र परिवारों को मिलेगा पक्का आवास-विजय शर्मा
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सभी उपस्थित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की जानकारी दी तथा सरकार द्वारा किस्तों में दी जाने वाले स्वीकृति राशि के बारे में भी अवगत कराया। गरीबों को ‘‘मोर आवास मोर अधिकार‘‘ का लाभ दिलाने छत्तीसगढ़ स्तर पर रायपुर से आंदोलन की शुरूवात का भी जिक्र किया। उन्होनें कहा कि सभी गरीब परिवार को उनका पक्का आवास प्रदान किया जायेगा। उन्होनें निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति सभी हितग्राहियों को समय-सीमा में कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण होने वाले कार्याे की गुणवत्ता पर भी ध्यान रखे। प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को समय-सीमा अनुसार किस्तों की राशि जारी किये जाने व हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूर्ण ध्यान रखे। उन्होनें कहा कि किसी मकान के उपर बिजली तार गुजरे होगें उसका भी चिन्हांकित करते हुए हटाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
स्वच्छता दीदीयों के साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन- चंद्रप्रकाश
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर वीर सावरकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों के हाथों केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र 131 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्रक, नगर पालिका में स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणि कार्य करने वाले 23 कर्मचारियों का सम्मान किया गया। उन्होनें बताया कि अपने जन्म दिवस के अवसर पर विजय शर्मा ने 1 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले वॉकिंग टेªक निर्माण का भूमिपूजन किया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आज कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के 23 स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। स्वच्छता कर्मी ही हमारे समाज के असली नायक हैं, जिनके निरंतर परिश्रम से नगर, प्रदेश व देश स्वच्छ और स्वस्थ रहता है। इसके साथ ही 1 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले वॉकिंग ट्रैक के निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। यह वॉकिंग ट्रैक करपात्री स्कूल से जिला पंचायत तक, जिला पंचायत से बीएसएनएल कार्यालय से पी.जी. कॉलेज होते हुए पुनः करपात्री स्कूल तक बनाया जाएगा, अब जल्द ही वॉकिंग टैªक निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। जिससे नगरवासियों को पैदल वाक करने, सैर और व्यायाम के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ.सियाराम साहू, मोतीराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट, नितेश अग्रवाल, शहर मंडल अध्यक्ष सतविंदर पाहुजा, नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य विरेन्द्र साहू, नगर पालिका के सभापतिगण, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण सहित अधिक संख्या में वरिष्ठ नागरिकगण, अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।