
रायपुर: (सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर पुलिस ने तकनीक और त्वरित कार्रवाई के जरिए आमजन को बड़ी राहत दी है। पुलिस ने विभिन्न राज्यों से कुल 250 नग गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए हैं। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुताबिक ये मोबायइल उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड व बिहार सहित अन्य राज्यों से बरामद किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थानों की संयुक्त टीम ने गुम मोबाइल की बरामदगी के लिए अभियान चलाया।