रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर के एक तालाब में एक युवक की पानी में तैरते लाश मिली है। तालाब के आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब लाश को देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने लाश को बाहर निकाला और मॉर्चुरी भेज दिया है। यह पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।
सड्डू स्थित शीतला तालाब में मंगलवार को आसपास गुजरते लोगों ने देखा कि पानी के ऊपर लाश तैर रही है। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। आसपास लोगों की भीड़ जुटने लगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बॉडी को पानी से बाहर निकाला। लाश एक युवक की बताई जा रही है। पुलिस आशंका जता रही है कि युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है।
हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद हो पाएगी। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर युवक की पहचान में जुट गई है। इस पूरे मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है।






