सियासत दर्पण न्यूज़ छत्तीसगढ़, हमारे व्हाट्सएप ग्रुप 09827193215 से जुड़े
ठेकेदारों द्वारा वेतन से उगाही और धांधली के खिलाफ लगे जमके नारे
भिलाई,,,सियासत दर्पण न्यूज़,भिलाई इस्पात संयत्र मे ठेका मजदूरों को नियमित कर्मियों के बराबर एवं त्यौहार पूर्व बोनस भुगतान किया जाए ऐसी तमाम मांगो पर सैकड़ो की तदाद मे ठेका मजदूरों ने हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक युनियन के बैनर तले हल्ला बोला!

लगभग 2 घंटे तक किये गए प्रदर्शन मे त्यौहार पूर्व बोनस सहित ठेकेदारों के द्वारा वेतन मे उगाही, बोनस मे धांधली, अनियमित वेतन भुगतान पर आक्रोशित मजदूरों ने जमकर नारेबाजी की!
नियम का हवाला देने वाले ठेकेदार होशियार-सोनी.
महासचिव योगेश सोनी ने कहा कीबोनस भुगतान अधिनियम 1965 का हवाला देकर त्यौहार गुजर जाने के बाद आधा बोनस भुगतान
करने वाले बोनस मे धांधली, फर्जी दस्तावेज जमा करने वाले, कम बोनस भुगतान करना बोनस भुगतान के पश्चात भुगतान का आधा पैसा वापस मांगने वाले ठेकेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है संगठन ने तय किया है की श्रमिकों की शिकायत मिलने पर ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ प्रशासन, प्रबंधन,और विजलेंस तक शिकायत करेंगे
प्रदर्शन के पश्चात आई आर के महाप्रबंधक को बोनस सहित अन्य विषयो पर मांग पत्र सौपा त्यौहार पूर्व हर हाल मे ठेका श्रमिकों के खाते मे बोनस भुगतान किया जाये
उत्पादन और मुनाफे मे बराबर की भागीदारी निभाने वाले ठेका श्रमिकों को बिना भेद भाव नियमित कर्मियों के बराबर 29500 बोनस भुगतान किया जाये!
बोनस अधिनियन के तहद 8.33% न्यूनतम बोनस एवं 20% अधिकतम बोनस दिया जा सकता है तो नियमित कर्मियों के बराबर की भागीदारी करने वाले ठेका श्रमिकों को 8.33%ही न्यूनतम बोनस क्यों ❓ठेकेदार जो करोडो का मुनाफा अर्जित कर रहे अर्जित मुनाफे से ठेका मजदूरों को अधिकतम बोनस भुगतान किया जाए!
बोनस भुगतान,वेतन भुगतान के पश्चात ठेकेदार द्वारा दबाव पूर्वक़ उगाही पर रोक लगाई जाये!
BAMS बायौमेट्रीक्स उपस्तिथि प्रणाली को कढ़ाई से लागू किया जाये!
बोनस भुगतान नही करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही कर भुगतान नही करने वाले ठेकेदारों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाये
बोनस भुगतान के पश्चात संगठन को डाटा उपलब्ध कराया जाए ताकी श्रमिकों से बोनस भुगतान संभधित शिकायत पर उचित कार्यवाही की जा सके!
मांग पत्र सौपने के दौरान प्रबंधन ने कहा:-ठेका प्रकोष्ठ के अधिकारी ने जानकारी दे कर बताया की 6 सितंबर को बोनस भुगतान हेतु जारी परिपत्र मे 10अक्टूबर तक सभी ठेकेदारों द्वारा बोनस भुगतान किये जाने का स्पष्ट उल्लेख किया गया है
एवं बोनस भुगतान पर तमाम विभाग के ठेका प्रचालन अधिकारी को नजर रखने कहा गया इस बार प्रबंधन भी त्यौहार पूर्व बोनस भुगतान पर गंभीर है और प्रयास रत है की ठेका मजदूरों को त्यौहार पूर्व बोनस भुगतान हो जाए!
बोनस भुगतान नही करने वाले ठेकेदारों का डाटा मंगा जानकरी ले कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी प्रबंधन ने यह भी कहा वेतन से उगाही अपराध है इस पर प्रशासन के सहयोग से रोका जा सकता है!
बोनस भुगतान नही हुआ तों मजदूर त्यौहार के दिन ठेका मजदूर उतरगे सड़क पर- मरकाम
अध्यक्ष शांतनु मरकाम ने बताया की संगठन ने हर हाल मे ठेका मजदूरों को त्यौहार पूर्व बोनस भुगतान कराने दबाव बनाया है त्यौहार पूर्व मजदूरों के खाते मे बोनस भुगतान नही होने पर त्यौहार के दिन ही मजदूर सड़क पर उतर प्रदर्शन करेंगे !
प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष शांतनु मरकाम, उपाध्यक्ष यू एस पूरमे तुहेन्द्र विकास, नागेश्वर, सोमेश सहायक महासचिव संतोषी, वाय वेंकट सुबलू, मिना विश्वकर्मा, सबीना, सहित विभिन्न विभागों से सैकड़ो मजदूर शामिल थे!






