सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़
कांग्रेस पार्टी के दबाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार झुकी 200 यूनिट फ्री बिजली बिल की घोषणा की
रायपुर…सियासत दर्पण न्यूज़… पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार किए जा रहे आंदोलन के कारण भारतीय जनता पार्टी की सरकार को झुकना पड़ा और 200 यूनिट बिजली बिल फ्री की घोषणा करनी पड़ी।
उपाध्याय ने कहां की लेकिन पूर्व की कांग्रेस सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता को 400 यूनिट फ्री बिजली बिल का लाभ दिया जा रहा था
उसे पुनः चालू नहीं करने की स्थिति में कांग्रेस पार्टी आंदोलनरत रहेगी और लगातार इस छत्तीसगढ़ की जनता को छलने वाली सरकार को आंदोलन के माध्यम से याद दिलाती रहेगी की विधानसभा चुनाव के समय 400 यूनिट फ्री बिजली बिल की घोषणा केवल वोट लेने के लिए कि गई थी क्या। सरकार बनते ही वादों से मुकरना बीजेपी की फितरत में शामिल है लेकिन कांग्रेस पार्टी जनता के साथ किए गए इस छलावे के लिए माफ़ नहीं करने वाली और जब तक 400 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा नहीं की जाती तब तक सड़क की लड़ाई लड़ेगी।





