सुकमा: (सियासत दर्पण न्यूज़) माओवादी संगठन का लगातार पतन हो रहा है, जहां एक ओर खूंखार माओवादी हिड़मा मारा गया वहीं ठीक दूसरी ओर उसके साथ काम करने वाले चार साथियों समेत 15 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया है। इनमें चार महिलाएं भी शामिल है और सभी पर करीब 48 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने पुष्टि करते हुए सभी माओवादियों को प्रोत्साहन राशि और पुर्नवास नीति का लाभ देने की बात कही। सोमवार देर शाम 4 बजे जिला मुख्यालय स्थित नक्सल सेल कार्यालय में पुलिस अधाीक्षक किरण चव्हाण और सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष 15 माओवादियों ने आत्म समर्पण किया। इसमें से चार खूंखार माओवादी हिड़मा के साथ काम कर चुके है। जानकारी के मुताबिक पीएलजीए बटालियन नंबर 01 के चार माओवादी दर्जनों घटनाओं में शामिल रहे है, इसके अलावा सभी माओवादी पिछले कई सालों से संगठन के लिए काम कर रहे है।








