सियासत दर्पण न्यूज़ छत्तीसगढ़
कांकेर,,सियासत दर्पण न्यूज़। आमापारा कांकेर की सम्मानित एवं सौम्य स्वभाव की महिला रुक्मिणी बाई दीपक के आकस्मिक स्वर्गवास की सूचना से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त हो गया है। दिनांक 4 दिसंबर 2025, दिन गुरुवार को उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर के साथ ही पूरे दीपक परिवार तथा आसपास के सभी लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि रुक्मिणी बाई दीपक अपने उदार स्वभाव, उच्च संस्कारों और मधुर व्यवहार के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने अपने जीवन में परिवार को सदैव प्राथमिकता दी और समाज तथा रिश्तेदारों के प्रति सहृदयता बनाए रखी। उनके निधन को परिवार ने एक अपूरणीय क्षति बताया है।
श्रद्धांजलि सभा, पांच नहावन एवं शांति भोज का आयोजन दिनांक 8 दिसंबर 2025, दिन सोमवार को किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा दोपहर 2:00 बजे आमापारा कांकेर स्थित निवास पर आयोजित होगी। इसके पश्चात शांति भोज का आयोजन पुराने कमेटी हॉल, कांकेर में होगा, जहाँ परिजन, परिचित और क्षेत्र के लोग दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
दिवंगत रुक्मिणी बाई दीपक के निधन की जानकारी उनके पति श्यामदास दीपक, पुत्रगण दिनेश दीपक, राजेश दीपक, सतीश दीपक, शैलेंद्र दीपक, गणेश तिवारी, पुत्री कुमारी मधुमती दीपक तथा नाती दुर्गेश दास मानिकपुरी ने दी।
साथ ही शोकाकुल परिवार के प्रहलाद, परेश, नारायण, बबलू, मोनू, प्रेमवीर, श्रेया, मुस्कान, राकेश, पिंटू, रौनक, जियान, आर्यन, निशा, शालू, सती, लकी, राजा एवं पूरे दीपक परिवार ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी शुभचिंतकों से श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होने का निवेदन किया है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा आमापारा के निवासियों ने भी रुक्मिणी बाई दीपक के निधन को अत्यंत दुखद बताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवार को इस कठिन समय से उबरने की शक्ति दें।