बगदाद । (सियासत दर्पण न्यूज़) इराक के दक्षिणी बसरा प्रांत में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में एक प्राथमिक विद्यालय के छह बच्चों की मौत हो गई और करीब 10 अन्य घायल हो गए। इराकी समाचार एजेंसी (आईएनए) ने यह जानकारी दी। आईएनए ने कहा कि यह दुर्घटना दोपहर में हुई जब प्रांतीय राजधानी बसरा से लगभग 15 किमी उत्तर में अल-हर्था में उनके स्कूल के बाहर सड़क पर खड़े बच्चों पर एक रेफ्रिजरेटर ट्रक चढ़ गया।








