
सियासत दर्पण न्यूज़ कवर्धा से दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़,कवर्धा धौराबंद में बाजार सेड निर्माण कार्य चल रहा है जो डेढ़ साल में पुरा नही हुआ है इतना गुणवत्ताहीन बन रहा है कि अभी के शुरुआती बरसात में छत से पानी टपक रहा है। ठेकेदार जल्दी काम निपटाने के चक्कर में लीपा पोती करवा रहा है। ग्रामीण के बोलने पर धमकी दे देता है ग्रामीणों नें उक्त कार्य की जांच की मांग की है।