
भारत के नंबर 1 मेमोरी कोच
स्क्वाड्रन लीडर जयसिम्हा,से आज मुलाकात कर सकते है
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार शहीद स्मारक भवन,रायपुर में स्क्वाड्रन लीडर जयसिम्हा,कई गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक, भारत के नंबर 1 मेमोरी कोच और अध्यक्ष, भारतीय मेमोरी स्पोर्ट्स काउंसिल (आईएमएससी) रायपुर में पहली बार मेमोरी एन्हांसमेंट सेमिनार आयोजित किया गया (निःशुल्क )सेमिनार छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए सीखने का एक उत्कृष्ट अवसर है 3 फरवरी 2024 को हुए सेमिनार में डागा,कृष्णा पब्लिक स्कूल , होली क्रॉस, आदर्श , होलीहर्ट्स आदि स्कूल के बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे जिसमें बच्चों को कैसे याद कराये और कैसे बच्चे लंबे समय तक याद रखे और कैसे बच्चों में जिज्ञासा लाए सिखाया गया सेमिनार में आप आज
4 /2/2024 को देख सकते है जिसमें आपको –
भारत के नंबर 1 मेमोरी कोच से मिलना और बातचीत करना
मस्तिष्क बूस्टर तकनीकों को सीखना अध्ययन को मनोरंजक बनाना और इस तरह अधिक नवीन तरीके से अध्ययन करना
आपने जो भी सीखा उसे याद करना लंबे समय तक एकाग्रता स्तर विकसित करें
समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक
शाम 06:30 बजे 08:30