बिलासपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,लिंगियाडीह :स्वामी आत्मानंद स्कूल में बेलतरा विधायक माननीय सुशांत शुक्ला जी का आगमन हुआ उन्होंने विद्यालय में सर्वसहमति से चुने गए विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण करवाया,जिसमे हेड ब्वॉय सुबेंदु बारी और हेड गर्ल रेणु देवांगन सहित सभी पदाधिकारी शामिल थे,और उन्हें एक अच्छे कुशल लीडर बनने के गुण दिए । साथ ही आज न्योताभोज का आयोजन माननीय विधायक महोदय जी के द्वारा हुआ जिसमें उन्होंने खुद
बच्चों की थाली लगाई ।बच्चों को पूड़ी,रसगुल्ला और केले का वितरण किया और बच्चों के साथ स्वयं भोजन किया ।साथ ही विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम लगाया और वादा भी किया कि वृक्ष को बचाने हेतु ट्री गार्ड भी देंगे तथा 100 नीम के पेड़ विद्यालय में लगाने हेतु पौधे उपलब्ध कराने हेतु अपने स्टाफ को निर्देशित किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रयोगशाला ,शेड ,वॉशरूम की डिमांड रखी गई जिसके लिए उन्होंने वादा किया कि जल्द से जल्द यह कार्य पूर्ण करेंगे। शाला के प्राचार्य मिथिलेश मिश्रा ने भी माननीय विधायक महोदय को अपनी शाला की अच्छाइयो और कमियों से अवगत कराया एवं इनके मार्गदर्शन में आज का कार्यक्रम सफल रूप से संचालित हुआ। शाला के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति सराहनीय रही।