
सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर(व्हाट्सएप नंबर 9827193215)
पिछले 9 महीनों से चल रही थी कवायद
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़, बैरन बाज़ार की ऐतिहासिक सुन्नी हनफ़ी जामा मस्जिद के मुतवल्ली चुनाव 2 अक्टूबर 2024 को मतपत्रों द्वारा करने की घोषणा छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ बोर्ड ने की थी इच्छुक उम्मीदवार को 23 सितंबर 2024 तक फार्म जमा करना था। नियत तिथि तक सिर्फ एक उम्मीदवार मोहम्मद उसैद अहमद ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया, फलस्वरूप वक़्फ बोर्ड ने उन्हें मुतवल्ली घोषित कर दिया।
मालूम हो कि इस मस्जिद में मुतवल्ली अक्सर आम राय से ही बनते है बहुत कम चुनाव नौबत आई है, इस बार भी चुनाव के हालात बन गए थे पूर्व मुतवल्ली ज़ाकिर मोहम्मद और शेख अहफाज़ुद्दीन (पप्पू) मुतवल्ली के उम्मीदवार बनकर सामने आए मगर एक बड़ा तबका आम सहमती से मुतवल्ली बनाए जाने की लगातार कोशिश में था कि वक़्फ बोर्ड चुनाव की तिथि 2 अक्टूबर घोषित कर दिया इसी बीच हुज़ूर मुजाहिद ए इस्लाम हज़रत सैय्यद आलमगीर अशरफ़ अशरफी अल जिलानी किछौछवी तबलीगी दौरे पर रायपुर तशरीफ़ आए, जो लोग आम सहमती के पक्ष में थे वो हज़रत से मुलाकात कर सभी हालात की जानकारी दी तो हज़रत ने दोनों उम्मीदवारों को इत्तेहाद इत्तेफाक से मिलजुल कर मस्जिद के काम को करने की समझाइश दी जिसे सबने मानकर जनाब मोहम्मद उसैद अहमद के नाम पर सहमती दी।
आज जुमा की नमाज़ के पहले नए मुतवल्ली का जमातियों की तरफ से हाजी अब्दुल कय्यूम साहब, हाजी मोहम्मद हुसैन साहब, हाजी मोहम्मद सईद साहब, हाजी सैय्यद ज़ाकिर अली एडवोकेट साहब, हाजी मोहम्मद कदीर साहब, हाजी डॉक्टर वसीम साहब, जकीउर्रहमान साहब, हाजी मकबूल कुरैशी साहब, हाजी अब्दुल हफ़िज़ साहब, हाजी अब्दुल रब साहब, शेख नियाजुद्दीन साहब ने इस्तेकबाल कर मुबारकबाद दी।