
सियासत दर्पण न्यूज़ से बिलासपुर जिला ब्यूरो चीफ डॉ. शाजिया अली की रिपोर्ट
बिलासपुर,सियासत दर्पण न्यूज़। पंचायत सचिव के साथ गालीगलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 20/09/2024 को ग्राम सचिव जैतपुर किरणलता खांडेकर, पंचायत के सरपंच, पंच व ग्रामीणों के साथ पंचायत भवन में मासिक बैठक कर रहे थे। बैठक के दौरान आरोपी राकेश दुबे वहाँ पहुंचकर मृत्यु प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर करने के लिए कहा। तब पंचायत सचिव ने बताया कि आपके पिता की मृत्यु बिलासपुर के जिस अस्पताल में हुई है वहां से उनकी रिपोर्ट के आधार पर बिलासपुर से ही मृत्यु प्रमाण पत्र बनेगा। इतना बोलते ही वह तैश में आ गया और गाली गलौच करने लगा। यही नहीं सचिव को जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाने में रिपोर्ट किया गया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राकेश दुबे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।उल्लेखनीय हैं कि आरोपी राकेश दुबे द्वारा पूर्व में भी शासकीय सेवक के साथ मारपीट, गाली गलौच व शासकीय कार्य मे व्यवधान उत्पन्न किया जा चुका हैं जिसमे भी अपराध पंजीबद्ध हैं।
नाम आरोपी :-
. राकेश कुमार दुबे पिता स्व. भगवान दत्त दुबे उम्र 50 वर्ष निवासी जैतपुर पु स के मल्हार थाना मस्तूरी बिलासपुर
सियासत दर्पण न्यूज़ से बिलासपुर ज़िला ब्यूरो चीफ डॉ शाज़िया अली खान की रिपोर्ट