
जावेद खान की रिपोर्ट
बिलासपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,पांचवी हॉकी इंडिया सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे डिप्टी सीएम अरुण साव जी एवं बेलतरा विधायक माननीय सुशांत शुक्ला जी
पांचवी हॉकी इंडिया इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन बहतराई हॉकी स्टेडियम में 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित हो रही है प्रतियोगिता में जांजगीर कोरबा दंतेवाड़ा महासमुंद कबीरधाम सरगुजा जशपुर राजनांदगांव रायगढ़ बेमेतरा दुर्ग रायपुर हॉकी बिलासपुर बिलासपुर रेलवे की 14 पुरुष वर्ग एवं आठ महिला वर्ग सिटी में भाग ले रही हैं प्रतियोगिता मैं 5,50 खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग ले रहे हैं प्रतियोगिता के आयोजन की संपूर्ण तैयारियां पूरी हो चुकी है खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था बहतराई स्टेडियम में की गई है एवं मैच एस्ट्रो टफृ हॉकी मैदान में होंगे प्रतियोगिता की तैयारी में हॉकी बिलासपुर के पदाधिकारी एवं रोहित वाजपेई जी मनीष श्रीवास्तव जी धनीराम यादव अमिताभ मानिकपुरी रवि पारेख शेख मोइनुद्दीन सोनू सिंह सुलतानुद्दीन अनिल कौशिक अभिजीत श्रीवास लगे हुए हैं