शिमला । (सियासत दर्पण न्यूज़) राष्ट्रीय सैन्य स्कूल (आरएमएस) के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में 242 किलोमीटर लंबी अल्ट्रा मैराथन का समापन चौल में 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे क्रिकेट मैदान पर हुआ। अल्ट्रा मैराथन पिछले गुरुवार को पंजाब के जालंधर से शुरू हुई थी – वह स्थान जहां इसे पहली बार 1925 में स्थापित किया गया था और हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के चौल में अपने वर्तमान स्थान तक पहुंची। जालंधर से यह बालाचौर, पिंजौर होते हुए सोलन पहुंची, जहां से इसे चौल के लिए रवाना किया गया।
*भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को चटाया धूल*
इंदौर: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की धरती पर शानदार प्रदर्शन करते हुए IND W vs ENG W ODI सीरीज अपने नाम कर लिया है। भारत की टीम ने मंगलवार…