दुखहरण सिंह ठाकुर सियासत दर्पण न्यूज़ से
कवर्धा । ACB की टीम ने 2 ठिकानों पर मारा छापा। तड़के सुबह 6 बजे से चल रही है परिवार से पूछताछ। 12 सितंबर को ACB की टीम ने सरपंच पति से 1 लाख रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार। 35 दिनों पहले ही जमानत पर जेल से हुए थे रिहा। कवर्धा के आनंद विहार स्थित मकान और 2 अन्य स्थानों पर चल रही है पूछताछ।।