रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ के रायपुर में रेंज साइबर पुलिस ने ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित लुधियाना (पंजाब) निवासी गुरप्रीत सिंह, गरियाबंद निवासी अरुण सिन्हा व कमल किशोर नेताम ने शेयर ट्रेडिंग और सिम स्वैपिंग कर ठगी की थी। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 88 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का आरोपी गुरप्रीत केवल तीसरी पास है। वह लुधियाना में कपड़े की दुकान में काम करता था। गुरप्रीत ठगी की रकम निकालकर दूसरे खातों में ट्रांसफर करने का काम करता था। इसी मामले में पूर्व में भी उत्तर प्रदेश, बिहार, चेन्नई, कोलकाता से गिरफ्तारी हो चुकी है।
*रायपुर,,40+ वर्ष के खिलाड़ियों का किर्केट टूर्नामेंट हुआ चालू,*
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,40+ वर्ष के किर्केट खिलाड़ियों का किर्केट टूर्नामेंट WRS कॉलोनी के रावणमैदान में चालू हो गया है । इस किर्केट टूर्नामेंट के संस्थापक एन राकेश से हमारे संवाददाता…