
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,40+ वर्ष के किर्केट खिलाड़ियों का किर्केट टूर्नामेंट WRS कॉलोनी के रावणमैदान में चालू हो गया है ।
इस किर्केट टूर्नामेंट के संस्थापक एन राकेश से हमारे संवाददाता से खास बातचीत हुई ।
एन राकेश ने 40+किर्केट टूर्नामेंट के बारे मे बताया कि यह टूर्नामेंट 40 वर्ष के किर्केट खिलाड़ियों के लिए चालू किया गया है यह हमारा 5 सीजन है इस टूर्नामेंट में रायपुर के अनुभवी 40 वर्ष के खिलाड़ियों जोड़कर यह टूर्नामेंट खेला जाता है ।
इस टूर्नामेंट में लगभग 150 खिलाड़ी रहेते है और सभी खिलाड़ियों को 8 ग्रुप में बांटा जाता है और यह किर्केट टूर्नामेंट स्वस्थ रहने और एक दूसरे से मेलजोल बना रहे यही उद्देश्य हमारे आयोजन समिति का रहेता है ।
इस 40+ किर्केट टूर्नामेंट का खास स्लोगन *खेलो दिल से दिल के लिए* 5 सीजन से लोगो के जुबान में है ।
यह किर्केट टूर्नामेंट सुबह 7बजे से 9 बजे तक खेला जाता है जिसमे काफी दर्शको का भीड़ रहेता है ।