ब्रिस्बेन: (सियासत दर्पण न्यूज़) ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के गत चैंपियन ग्रिगोर दिमित्रोव शनिवार को यहां जिरी लेहेका के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान ग्रोइन चोट के कारण रिटायर हो गये। लेहेका से 6-4, 4-4 से पिछड़ रहे दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी दिमित्रोव ने ग्रोइन और कूल्हे का उपचार लिया। वह कोर्ट से बाहर चले गए और फिर खेलने का प्रयास किया लेकिन अंत में उन्होंने रिटायर होने का फैसला किया। इससे 23 वर्षीय लेहेका अपने चौथे एटीपी फाइनल में पहुंच गए। लेहेका ने पिछले साल एडिलेड इंटरनेशनल खिताब जीता था और यह उनका पहला एटीपी एकल खिताब था। अब वह ऑस्ट्रेलिया में दूसरी ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे। अब दिमित्रोव के पास मेलबर्न में 12 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले ठीक होने के लिए एक सप्ताह का समय है।
*भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट कल से…*
मैनचेस्टर।(सियासत दर्पण न्यूज़) भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट (India vs England 4th Test Match) बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। पांच टेस्ट…