कुआलालंपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) भारतीय बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणय और शटलर मालविका बंसोड़ बुधवार को पुरुष और महिला एकल वर्ग के शुरुआती दौर मुकाबलों में जीत दर्ज कर मलेशिया ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये है। छत से पानी का रिसाव होने कारण कल प्रणय का मैच स्थगित करना पड़ा था। उस समय प्रणय 21-12, 6-3 से आगे चल रहे थे। प्रणॉय ने अपने कनाडाई प्रतिद्वंद्वी ब्रायन यांग को एक घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 17-21, 21-15 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं। अगले दौर मेें प्रणय का सामना चीन के शि फेंग से होगा।
*भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को चटाया धूल*
इंदौर: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की धरती पर शानदार प्रदर्शन करते हुए IND W vs ENG W ODI सीरीज अपने नाम कर लिया है। भारत की टीम ने मंगलवार…