
रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़ के रायपुर जिले के सभी संवाददाताओं को दिनांक 29 जनवरी 2025 से पदमुक्त किया जाता है,सियासत दर्पण न्यूज़ छत्तीसगढ़ द्वारा उन्हें परिचय पत्र,वाहन स्टीकर, नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया था,रायपुर जिले के सभी संवाददाताओं का परिचय पत्र,नियुक्ति पत्र व वाहन स्टीकर भी रद्द किया जाता है,सियासत दर्पण न्यूज़ द्वारा जारी किया गया परिचय पत्र को भी अमान्य किया जाता है,रायपुर जिले की नई टीम का गठन बहुत ही जल्द किया जाएगा,,हम आपको बता दे कि सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़ अपने पाठकों को जनसमस्या से जुड़ी खबरे,क्राइम न्यूज़,सामाजिक न्यूज़ को बेहतर तरीके से अपने पाठकों तक पहुचाते है, हमारे सम्पूर्ण पाठकों ने सियासत दर्पण न्यूज़ को बेहतर मुकाम तक पहुचाया है,सियासत दर्पण न्यूज़ को एक नई पहचान दी है,आपको बता दे कि पिछले 5 वर्षों से सियासत दर्पण न्यूज़ निः शुल्क,निःस्वार्थ कार्य करते आ रहा है और आगे भी करते रहेगा,सियासत दर्पण न्यूज़ के नाम से अगर कोई भी वयक्ति अवेध उगाही रुपये पैसों की मांग करता है तो तत्काल हमे हमारे व्हाट्सएप नंबर 098271-93215 में सूचना देने की कृपा करें,
प्रबंधक,सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़