सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,शहर सीरतुन्नबी फाउंडर मेंबर संचालन कमेटी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कमेटी के सदर चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है कमेटी में कुल 1108 मेंबर बने हैं चुनाव की प्रक्रिया नियम अनुसार है
1. शेख मोहम्मद हसन वल्द शेख सुल्तान, टिकरापारा, रायपुर 2. नोमान अकरम हामिद वल्द आमिर हमीद ,बैजनाथपारा3. शेख रसूल वल्द रहमत बख्श , मोवा , रायपुर 4. हाजी शेख शोबी जमील वल्द शेख महमूद , चौरसिया कॉलोनी , रायपुर, 5. मोहम्मद सोहेल सेठी वल्द रफीक सेठी, शंकर नगर ,रायपुर अपने प्रस्तावको के साथ पहुंच कर शहर सिरत्तुनबी कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था जिसमे आज 12 अप्रेल को नामांकन जांच कर प्रत्याशियों की घोषणा व चुनाव चिन्ह आबंटन किया गया, चयनित उम्मीदवारों के नाम एवं चुनाव चिन्ह,
(1)मोहम्मद सोहेल सेठी वल्द रफीक सेठी,शंकर नगर ,रायपुर (चुनाव चिन्ह खजुर का पेड़,)
(2) शेख रसूल (दादा) भाई वल्द रहमत बख्श,मोवा रायपुर (चुनाव चिन्ह गुलाब का फूल)
(3)हाजी शेख शोबी जमील वल्द शेख महमूद चवरसिया कॉलोनी ,रायपुर,(चुनाव चिन्ह चांद तारा) आंबटन किया गया,

शेख मोहम्मद हसन वल्द शेख सुल्तान, टिकरापारा, रायपुर ने चुनाव से अपना नाम वापस लिया,
नोमान अकरम हामिद वल्द आमिर हमीद ,बैजनाथपारा रायपुर को चुनाव से अपात्र घोषित किया गया
मतदान दिनांक 20.4.2025 इतवार
मतदान का समय
(सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक)
मतदान केंद्र का नाम सालेम इंग्लिश स्कूल खान बाबा की मजार के पास मोती बाग रायपुर
विजय उम्मीदवार की घोषणा 20.4.2025 को मतगणना की प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा किया जाएगा।






