
सियासत दर्पण न्यूज़ बिलासपुर से जावेद खान की खास रिपोर्ट
बिलासपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,,जहां पूरा देश सूरज की लपटों में घिरा है शासन प्रशासन ने हाई एलर्ट जारी किया है तापमान 46° के पार पहुंच चुका है स्कूलों में छुट्टी घोषित हो चुकी है वहीं केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, ओपन विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, आदर्श आई टी आई शासकीय शाला , तीन निजी शालाएं आदि सब शामिल है बिलासपुर के वार्ड नंबर 68 में जहां तपती धूप में कबाड़ के बीच बचपन अपना भविष्य देख रहा है ।
अपना नाम न बताते हुए उसने कहा कि पिता नहीं और वह अपने नाना के साथ यह काम कर रहा है स्कूल छोड़ चुका यह।अच्पन न जाने किस दिशा में जाएगा उसके नाना ने बताया कि हम स्कूल भेजना चाहते हैं पर घर के खर्चे इतने है कि बच्चों को काम करना मजबूरी बन गया है