
रायपुर,,(सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय कैबिनेट ने बर्खास्त 2621 शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ कर दिया। कैबिनेट ने सर्वसम्मति से बीएड डिग्री की वजह से बर्खास्त किए गए सहायक शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति पर मुहर लगा दी है। बता दें, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार 30 अप्रैल 2025 को सुबह 11.30 बजे कैबिनेट की बैठक अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित की गई। इस बीच, जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने बुधवार सुबह 10:30 बजे न्यू-सर्किट हाउस, नवा रायपुर में विभागीय दर अनुसूची-2025 (एसओआर) का विमोचन किया। इस अवसर पर जल संसाधन सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, मुख्य अभियंता इन्द्रजीत उईके सहित समस्त मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहे।