
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष को लेकर पखवाड़ेभर से जारी बवाल काफी बढ़ गया है। कांग्रेस पार्टी के पांच पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
उल्लेखनीय है कि, आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाने पत्र भेज दिया गया। सभापति सूर्यकांत राठौड़ को शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से पत्र भेजा गया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने सभापति को पत्र भेजा है। इस बात की जानकारी मिलते ही पार्टी के एक धड़े सहित कई पार्षद नाराज हो गए हैं। आकाश के नाम चिट्ठी जारी होते ही 5 पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है।
उप नेता जयश्री नायक समेत 5 पार्षदों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नाम इस्तीफा संबंधी पत्र भेजा है। इस्तीफा देने वालों में जयश्री नायक के साथ ही मनीराम साहू, संदीप साहू, रेणु जयंत साहू, रोनिता प्रकाश जगत के नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि जयश्री नायक को कुछ समय पहले ही पार्टी ने उपनेताप्रतिपक्ष नियुक्त किया था, लेकिन आकाश तिवारी की नियुक्ति से वे भी नाराज़ दिखीं और इस्तीफ़ा देने वालों में शामिल हो गईं।
बता दें कि जिला कांग्रेस कमिटी ने संदीप साहू को रायपुर नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष बनाया था, लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक आदेश जारी कर आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया। इसके बाद से ही लगातार इसका विरोध किया जा रहा था, साहू समाज ने कांग्रेस भवन में प्रदर्शन भी किया था. वहीं अब आज जिला कांग्रेस कमेटी ने आकाश तिवारी के नाम पर मुहर लगा दी. इसके तुरंत बाद पार्टी के 5 पार्षदों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया।