
नाहिदा कुरैशी की रिपोर्ट
रायपुर.सियासत दर्पण न्यूज़, पत्रकारों पर असामाजिक तत्वों द्वारा किये जा रहे लगातार हमलो से एक तरफ पत्रकार वर्ग और उसका परिवार स्वम् को असुरक्षित पा रहा है. वहीं पुलीसिया कार्य प्रणालीपर प्रश्न चिन्ह लग रहा है. प्रदेश की राजधानी रायपुर ही नहीं आसपास के जिलों मे इनकी गुंडागर्दी तेजी से पाव पसारती जा रही है, कुछ दिनों पूर्व तथा कथित स्वयंभू बाउनसरो द्वारा मेंकाहारा यानी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में पत्रकार को जान से मारने की धमकी दिया गया था, इसी तरह रायपुर के
संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 के अंतर्गत आने वाले शीतला मंदिर के पास बीएसपी कॉलोनी के पास निवासी वरिष्ठ पत्रकार 60 वर्षीय अशोक ठाकुर पर भी विगत 2 जून की शाम 7:00 बजे आसामाजिक तत्वों ने एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उनकी हत्या करने का प्रयास किया. श्री ठाकुर इन अपराधियों के द्वारा किए जा रहे कुकू कुकू कृतियों का पर्दाफाश करने वाले थे वह शराब दुकानों में जाकर मोबाइल की चोरी घरों में जाकर घरों में के पैसों की चोरी वह आने जाने वालों को छीन कर उनके पैसे या उनके वाहन को लूटकर ले जाना और शायद संभवत शीतला मंदिर में तिजोरी की चोरी भी इन षड्यंत्र कार्यों के योजना में शामिल था लेकिन जैसे ही उन्हें ठाकुर की इस योजना का पता चला तो वह सभी षड्यंत्रकारी लोग शाम 7:00 बजे ठाकुर पर जानलेवा हमला किया वह उनकी खुशकिश्मती रही कि जिस वक्त वह हत्या का प्रयास कर रहे थे वहां पर एक भूतपूर्व सैनिक आकर हमलावरों से उनकी जान बचाई. मामला यह है कि साथ 2 जून की शाम 7:00 बजे बाजार से कुछ समान खरीद कर पत्रकार अशोक ठाकुर अपने निवास संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 सर्वनाम बस अप कॉलोनी के पीछे अपने निवास जा रहे थे इसी दरमियान वहां के कुख्यात बदमाश हत्या के प्रयास लूट व चोरी में शामिल सनी ध्रुव के गैंग में काम करने वाले बदमाश पवन बंजारे बदमाश सोनू बंजारे urf पड़ा अविनाश निषाद सहित एक नाबालिग लड़के सहित दो अन्य अपराधी किस्म के लोगों ने जान से मारने के उदृश्य से ने उसे पर जान लेवा हमला करते हुए वहीं पर पड़े पत्थर से वार किया अचानक वहां से घबरा कर पत्रकार अशोक ठाकुर अपना बचाव नहीं कर पाए इसी दौरान कुख्यात बदमाश सनी ध्रुव ने उनके ऊपर बोल्डर पथर से वार कर दिया से वार किया जो की चोट संगतिक जंग पर लगी और जंग की हड्डी दो टुकड़ों में बढ़ गई जिसे भूतपूर्व सैनिक ने किसी तरह उन बदमाशों को भगाया और उन्हें लेकर उनके घर पहुंचा जहां उनकी पुत्री ने 108 को फोन किया और अपने पिता को लेकर एम्स ई वर्तमान में पत्रकार श्री ठाकुर का इलाज एम्स में चल रहा है और वह गंभीर हालत में भर्ती हैं इस मामले को लेकर राष्ट्रवाद के पवन केसवानी खबरी लाल के संपादक दादा ने तथा पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अंबदरे वह अन्य साथियों ने जिसमें नाहिदा कुरैशी फरहान न्यू न्यूज़ ने उनसे मिलकर ऐसे तत्वों के खिलाफ हुआ पत्रकारों पर हो रहे संगति हमला व अन्य प्रकार के अपराधियों के द्वारा किए जा रहे अपराधिकृत पर रोश व्यक्त करते हुए शासन प्रशासन से पत्रकार सुरक्षा कानून में बदलाव किए जाने के साथी पत्रकारों के हमलावरों के विरुद्ध अलग धारा के तहत कार्यवाही कर ने की मांग उठाई है