राजपुर । जिले में कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने प्रशासनिक सर्जरी की है। राजपुर एसडीएम और तहसीलदार को बलरामपुर कार्यालय में अटैच किया गया है। वहीं रामानुजगंज एसडीएम देवेंद्र प्रधान को राजपुर अनुविभाग अंतर्गत एसडीएम बनाया गया है।
बलरामपुर एसडीएम को मिला रामानुजगंज का अतिरिक्त प्रभार
इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर एवं बलरामपुर एसडीएम आनंद राम नेताम को अतिरिक्त प्रभार मिला है। उन्हें रामानुजगंज एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही डिप्टी कलेक्टर एवं राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर को आगामी आदेश तक बलरामपुर अटैच किया गया है। इसी प्रकार जिले के कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले में पदस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के लिए आगामी आदेश अस्थायी रूप से नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। जिसके अंतर्गत तहसीलदार राजपुर पूनम रश्मि तिग्गा को कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा बलरामपुर एवं नायब तहसीलदार नरेन्द्र कुमार कंवर को प्रभारी तहसीलदार राजपुर बनाया गया है। यह जानकारी बलरामपुर पीआरओ ने बुधवार को दी है।







