
रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) शहर सीरतुन्नबी फाउंडर कमेटी द्वारा 28.06.2025 को गरीब नवाज स्कूल बैजनाथपारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि 20 अप्रैल 2025 सालेम इंग्लिश स्कूल में सदर चुनाव 2025 बहुत ही अच्छे शांति पूर्ण ढंग अंजाम दिया गया। इस चुनाव में जो अधिकारी जो संचालन समिति और वालंटियर हजरात ने अपना भरपूर योगदान दिया और ईमानदारी, तजुर्बे के साथ काम को अंजाम दिया। उन सभी का इस्तकबाल के लिए शहर सीरतुन्नबी फाउंडर कमेटी ने प्रोग्राम किया और उन सबको एजाज नाम पेश किया और साथ ही उनका धन्यवाद किया कि उन्होंने बहुत ही अच्छे ढंग से सदर चुनाव 2025 को अंजाम दिया और उम्मीद कि आगे भी इसी तरह से क़ौम के कामों में लोग साथ मिलकर काम करेंगे। इसके बाद काजी ए शहर मौलाना मोहम्मद अली फारूकी साहब ने फातेहा दी और सभी के लिए दुआ मांगी। आखिरी में आए हुए सभी मेहमानों का मुख्य चुनाव अधिकारी इकबाल शरीफ साहब ने शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर फाउंडर मेंबरान जावेद राजा साहब, हाजी बदरुद्दीन खोखर साहब, डॉक्टर मुजाहिद अली फारूक, मोइनुद्दीन साहब, सहायक चुनाव अधिकारी शब्बीर मोहम्मद कुरेशी साहब, संचालन समिति के शेख अमीनुद्दीन साहब, कामरान अंसारी साहब, मो फुरकान, मो सेराज, अय्यूब पारेख, डॉ अतिकुर रहमान, सदर मो सोहेल सेठी साहब व संचालन समिति व वालंटियर हजरत मौजूद थे।