
भिलाई :(सियासत दर्पण न्यूज़) शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खुर्सीपार भिलाई (आईटीआई) के ट्रेनिंग अफसर का मोबाइल नंबर एवं व्हाट्सएप हैकिंग कर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अश्लील वीडियो एवं मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं। इससे परेशान होकर ट्रेनिंग ऑफिसर के द्वारा खुर्सीपार थाने में लिखित शिकायत की गई है। भिलाई आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी रोहित कुमार देवांगन ने लिखित शिकायत में उल्लेखित किया है कि उनके मोबाइल न.-7869086084 एवं व्हाट्सअप किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक करके विभिन्न प्रकार की अश्लील वीडियो, आडियो, चित्र, मैसेज आदि भेजा आ रहा है। मोबाइल, नंबर पर मैसेज ओटीपी आदि नहीं जा रहा है। देवांगन ने इसके लिए दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही का आग्रह खुर्सीपार पुलिस से किया है।