
रायपुर:(सियासत दर्पण न्यूज़) जिले के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया स्थित एक पेट्रोल पंप में लूट के दौरान हत्या को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 16-17 जुलाई की दरम्यानी रात की है, जब पेट्रोल लेने पहुंचे दो युवकों ने विवाद के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर चाकू से हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचे थे। उन्होंने 50 रुपये का पेट्रोल भरवाया और 200 रुपये का नोट दिया। चिल्लर को लेकर हुए विवाद के दौरान आरोपियों ने कर्मचारी अनिल गायकवाड़ के हाथ में रखे रुपयों को देखकर लूट की नीयत से उस पर चाकू से हमला कर दिया और नगद राशि लूट ली।
शोर सुनकर पेट्रोल पंप का दूसरा कर्मचारी योगेश मिरी मौके पर पहुंचा और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उस पर भी चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल योगेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, घायल अनिल गायकवाड़ का इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मंदिर हसौद पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। साथ ही मुखबिर की सूचना पर संदेहियों की पहचान की गई।
गिरफ्तार आरोपी
समीर टंडन पिता राजकुमार टंडन (उम्र 21 वर्ष), निवासी – दीनदयाल उपाध्याय नगर, गातापार, थाना अभनपुर।
कुनाल तिवारी पिता नंदकुमार तिवारी (उम्र 24 वर्ष), निवासी – बस स्टैंड, राधा कृष्ण मंदिर के पास, थाना अभनपुर।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभनपुर निवासी समीर टंडन और कुनाल तिवारी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल और लूटी गई रकम बरामद की गई है।