
बालोद: (सियासत दर्पण न्यूज़) जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी में ग्राम पंचायत ओरमा में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की है। बालोद थाना क्षेत्र के इस गांव के वार्ड नंबर 1 में तालाब के पास ग्रामीणों के जन सहयोग से शिवलिंग स्थापित किया गया था। जिसे अज्ञात लोगों ने बुधवार रात क्षति पहुंचायी है। साथ ही मंदिर परिसर में रखा सामान भी तालाब में फेंक दिया है।इस घटना की जानकारी, गुरुवार को लोगों को हुई, जब आसपास के लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए हैं। लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। ऐसे में ग्राम प्रमुख और अन्य लोगों द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।