
रायपुर:(सियासत दर्पण न्यूज़) राज्य सरकार अब गांव-गांव में ‘नागरिक रजिस्टर’ (Chhattisgarh Citizen Register) तैयार कर घुसपैठियों पर नकेल कसने की तैयारी में है। इस फैसले को प्रशासनिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य गांवों में बसने वाले, बाहर जाने वाले और नए आने वाले लोगों का रिकार्ड रखना है। पंचायत स्तर पर यह डेटा एक फिजिकल रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हम पंचायत में एक ऐसा रजिस्टर बनवा रहे हैं जिससे यह साफ हो सके कि कौन पहले से रह रहा है और कौन नया आया है। यह कदम आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और स्थानीय अधिकारों की रक्षा करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।