
रायपुर: (सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी रायपुर में शुक्रवार देर रात से हुई मूसलाधार बारिश ने शहर के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार बारिश के कारण कई निचले इलाकों और कालोनियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित लोगों ने जलभराव को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मुंबई-हावड़ा हाईवे पर धरना दिया है। इसके चलते सड़क पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। बारिश का सबसे ज्यादा असर कुशालपुर और प्रोफेसर कालोनी में देखने को मिला, जहां घरों के अंदर तक पानी घुस गया। इससे निवासियों को अपना सामान बचाने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। कई घरों में गृहस्थी का सामान भीगने से नुकसान हुआ है।