
रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी के थाना विधानसभा क्षेत्र की निवासी एक बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर दो करोड़ 83 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का रायपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, लखनऊ और देवरिया जिलों से कुल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने खुद को ईडी अधिकारी बताकर महिला को मनी लांड्रिंग की जांच में फंसाने का डर दिखाया और तीन महीने तक वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट में रखा। रायपुर पुलिस के साइबर शील्ड ऑपरेशन के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर थाना, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना विधानसभा की संयुक्त टीम ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। मामले की जांच के दौरान पुलिस को 40 से अधिक फर्जी कंपनियों के संचालन और फर्जी बैंक खातों के जरिए रकम की हेराफेरी के प्रमाण मिले हैं। पीड़िता के खाते से ठगी गई रकम में से 43 लाख रुपये की राशि को पुलिस ने विभिन्न खातों से होल्ड कराया है। आरोपितों के पास से बड़ी संख्या में बैंक खाता विवरण, चेक बुक, सिम और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।