
रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) सूदखोरी के नाम पर लोगों को डरा-धमका कर जबरन उगाही, ब्लैकमेलिंग और संपत्तियों पर कब्जा करने वाले फरार आरोपित वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर पर अब कानून का शिकंजा और कसता जा रहा है। पुलिस ने रायपुर कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत कर कहा है कि यदि आरोपित 18 अगस्त तक कोर्ट में पेश नहीं होते, तो उनकी संपत्तियों को अटैच किया जाए। पुलिस द्वारा रविवार को तोमर बंधुओं के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया है। वहीं, उनकी अग्रिम जमानत याचिका भी अदालत ने खारिज कर दी थी। अब कोर्ट द्वारा जारी उद्घोषणा के तहत उन्हें अंतिम बार कोर्ट में पेश होने का अवसर दिया गया है। निर्धारित समय तक पेश नहीं होने पर उनकी संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।