*ढेबर की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज*

रायपुर ।(सीयासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। इस याचिका में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की गिरफ्तारी को अवैधानिक बताते हुए FIR रद्द करने समेत कई मांगें थी।

सुनवाई के दौरान शासन ने बताया कि सरकारी शराब दुकानों से अवैध शराब डुप्लीकेट होलोग्राम लगाकर बेची गई थी। जिससे शासन को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है। यह गंभीर अपराध है। पहले भी दो बार याचिका खारिज हो चुकी है।

दरअसल, शराब घोटाले मामले में ED की जांच रिपोर्ट के आधार पर ACB में FIR दर्ज कराई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था। अनवर रायपुर के तत्कालीन मेयर के भाई हैं, जिसे ACB ने गिरफ्तार किया था।

आरोपी अनवर ढेबर ने अपनी याचिका में ACB की FIR और गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। अनवर ने बताया कि उसे अवैध तरीके से रिमांड पर लिया गया। इसलिए राहत दी जाए। याचिका में संविधान के अनुच्छेद 21 और 22 का हवाला देते हुए कहा कि, उसे 4 अप्रैल को बिना सूचना हिरासत में लिया गया। परिवार को भी सूचना नहीं दी गई।

अगले दिन दोपहर 2 बजे औपचारिक गिरफ्तारी की गई। अनवर ने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी का पंचनामा, कारणों की सूचना और केस डायरी की कॉपी नहीं दी गई। यह सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के खिलाफ है। याचिका में 5 और 8 अप्रैल को विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) के दिए गए पुलिस रिमांड आदेशों को भी रद्द करने की मांग की।

इसकी सुनवाई के दौरान राज्य शासन की तरफ से बताया गया कि, सरकारी शराब दुकानों से अवैध शराब डूप्लीकेट होलोग्राम लगाकर बेची गई थी। जिससे शासन को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है। इसमें अनवर ढेबर की अहम भूमिका सामने आई है। आरोपी की दो जमानत याचिकाएं पहले ही खारिज की जा चुकी हैं। तर्कों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है।

  • Related Posts

    *कवासी-चैतन्य से मुलाकात करने जेल पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष*

    रायपुर । (सीयासत दर्पण न्यूज़) पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने मंगलवार को रायपुर जेल पहुंचकर पूर्व मंत्री कवासी लखमा और सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात की।…

    *रायपुर के सेक्स रैकेट कांड में फिर 2 आरोपी गिरफ्तार*

    रायपुर । (सीयासत दर्पण न्यूज़) पुलिस ने बोरियाकला निवासी भूपेंद्र उर्फ़ गोपालू सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। दो महिला समेत 5 गिरफ्तार हो चुके है। रायपुर में किराए…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *सवा करोड़  गबन के आरोपी प्रमोद वर्मा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*

    *सवा करोड़  गबन के आरोपी प्रमोद वर्मा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*

    *वर्ल्ड रिकॉर्ड की दहलीज पर शुभमन गिल*

    *वर्ल्ड रिकॉर्ड की दहलीज पर शुभमन गिल*

    *कवासी-चैतन्य से मुलाकात करने जेल पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष*

    *कवासी-चैतन्य से मुलाकात करने जेल पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष*

    *दुर्ग में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया*

    *दुर्ग में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया*

    *रायपुर के सेक्स रैकेट कांड में फिर 2 आरोपी गिरफ्तार*

    *रायपुर के सेक्स रैकेट कांड में फिर 2 आरोपी गिरफ्तार*

    *ढेबर की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज*

    *ढेबर की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज*

    You cannot copy content of this page