
दिल्ली । (सीयासत दर्पण न्यूज़) भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर है। 4 मैच समाप्त हो चुके हैं और इंग्लैंड टीम 2-1 से आगे चल रही है। मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ हो चुका है। ऐसे में अगर इंग्लैंड टीम 5वां टेस्ट जीतती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी। वहीं शुभमन गिल 5वें मुकाबले को जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराना चाहेंगे। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भले ही टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही हो, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने अपने बल्ले से धमाल मचा रखा है। कप्तान गिल ने अब तक 8 पारियों में 90.25 की औसत से कुल 722 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। अब पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में, जो कि द ओवल में खेला जाना है, उसमें उनकी नजरें 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को हासिल करने पर बनी हुई हैं। आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में।