रायपुर,(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर में कुत्ते के पेशाब करने के विवाद में मारपीट हुई है। जिसमें चाचा ने अपने बेटे के साथ मिलकर भतीजे पर हमला कर दिया। इस हमलें में युवक का सिर बुरी तरह फूट गया। जिसका वीडियो सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने भतीजे की शिकायत पर FIR दर्ज कर लिया है।
गोलू यादव ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि गौली पारा बैरन बाजार में रहता है। घर के तीनों फ्लोर में जॉइंट फैमिली में रहते है। नीचे के फ्लोर में गोलू के चाचा नंदू और उसका परिवार रहता है। नंदू यादव ने दो कुत्ते पाल रखे हैं। जो अक्सर गोलू के घर के दरवाजे पर पेशाब कर देते हैं। 24 अगस्त को भी कुत्ते ने घर के सामने पेशाब कर दिया।
अगले दिन सुबह गोलू ने जब सफाई करने की बात कही। तो उसके चाचा नंदू और उसका बेटा भड़क गया। उन्होंने गोलू के सिर पर कड़े से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। आरोपियों ने पत्थर से भी हमला कर दिया। जिससे नंदू बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई।







