सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़ की खबर
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,वक़्फ़ बोर्ड में अपनी मस्जिद दरगाह या मदरसा या कब्रिस्तान या जो भी प्रॉपर्टी वक़्फ़ हुई है या वक़्फ़ बाय यूजर वाली प्रॉपर्टी है जिसे पहले रजिस्टर नहीं कराया था
या पहले वक़्फ़ बोर्ड में रजिस्टर कराया था जो वो वामसी पोर्टल में था
अब नए उम्मीद पोर्टल में एंट्री कराना है इस काम को पूरा करने के लिए चार पाँच दिसंबर 2025 की आख़िरी तारीख है (जो छह माह की थी )

कई जगह के मुतवल्ली हजरात मस्जिद मदारिस और दीगर जगहों में सालों साल से क़ब्ज़ा किए हैं मस्जिद या इन इदारो को पहले वक़्फ़ बोर्ड में रजिस्टर नहीं कराया उनके दस्तावेज़ का अता पता नहीं चौधरी बने बैठे हैं
खुदा के वास्ते ऐसे इदारो का अब प्रोफार्मा के मुताबिक पोर्टल में जानकारी अपलोड कराए किसी कंप्यूटर के जानकार या वक़्फ़ बोर्ड में जानकारी दस्तावेज़ ले जाकर वक्त से पहले कोशिश करें
वरना छह माह की मुद्दत पूरी हो जाने बाद एंट्री नही करने वाले मुतवलली के ख़िलाफ़ क़ानूनी कारवाई हो सकती है
वो तो अलग है लेकिन प्रॉपर्टी अगर मुतनाज़ा होकर कहीं निकल गई या सरकारी क़ब्ज़ा हुआ या नुक़सान हुआ तो पूरी क़ौम का नुक़सान होगा और लापरवाह मुतवल्ली का अल्लाह ही मालिक
बचे वक़्त से पहले एंट्री करवा ले






